छत्तीसगढ़: सीएम के लिए रोज नए चेहरे, सरकार बनेगी 12 तारीख को

 

    छत्तीसगढ़: सीएम के लिए रोज नए चेहरे, सरकार बनेगी 12 तारीख को

   छत्तीसगढ़ भाजपा को बहुमत मिलने के बाद चौथे दिन गुरुवार को भी कायम संयम रहा अब तक इस पद के लिए पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के अलावा मंत्री रेणुका सिंह विष्णु देव सहाय प्रदेश अध्यक्ष अरुण शाह और ओपी चौधरी सरोज पांडे नाम से चर्चा है , खबर यह है कि 12 दिसंबर तक कम शपथ ले सकते हैं , छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए ओम माथुर और नितिन नबीन भाजपा के पर्यवेक्षक दिल्ली से रायपुर आ सकते हैं आ सकते हैं । 

हर खबर की जानकारी लेने के लिए मेरे वेबसाइट सीज  टॉप न्यूज.कॉम(https://cgtopnews1.blogspot.com)

  हर अपडेट की खबर सीजी टॉप न्यूज से मिलती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ