पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में छात्रों के लिए 795 पदों पर निकली है भर्ती 19 नवंबर तक कर सकते हैं छात्र आवेदन
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन क्या हैं:
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनिंग इंजीनियर भर्ती पर आवेदन नकली है, जो छात्र इच्छुक हैं वह ऑनलाइन फॉर्मअप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने की तारीख 19 नवंबर को लास्ट है।
इस भर्ती की आखिरी तारीख यानी 12 नवंबर थी अब इस तारीख को बढ़कर अब 19 नवंबर को कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन भर्ती :
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन भारती की अगर बात करें तो छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका हैं जो भी छात्र ग्रेट कॉरपोरेशन भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर पद की बात करें तो पद का नाम ट्रेनिं पद है अगर वहीं दूसरी तरफ नंबर का पोस्ट की बात करें तो 802 नंबर पोस्ट है ।
यह भी पढ़े: SAI पर निकली बंपर भर्ती 2024 - 25 , एज लिमिट 45 साल तक ग्रेजुएशन पास
आवेदन प्रक्रिया:
अगर इसकी आवेदन की बात करें तो 22 अक्टूबर 2024 से यह प्रारंभ हो चुका था
जो अभी 12 नवंबर से चालू होने वाला था , इसका लास्ट डेट 12 नवंबर से हटाकर 19 नवंबर को रख दिया गया है।
फीस:
अगर इसकी फीस की बात कर तो यह एसटी एससी या ओबीसी के लिए ₹300 है।
एजुकेशन क्वालीफिकेशन:
- डीटीआई - इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा इन इन इंजनियरिंग
सिलेक्शन प्रोसेस:
- कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम
- कंप्यूटर स्किल एग्जाम
- योग्यता के क्रम और स्केल के आधार पर उम्मीदवारोंकी भर्ती की जाएगी
महत्वपूर्ण लिंक :
- वेबसाइट - https://www.powergrid.i
- JION TELEGRAM चैनल - जॉइन नाउ
- JION WHATSAAP - https://chat.whatsapp.com/Huyr61LUAmt7tsUUqexDnK

0 टिप्पणियाँ