MP CM हो गया फाइनल! BJP के इसी पोस्टर में है मध्य प्रदेश का नया चीफ मिनिस्टर, जानिए कौन सा है वो नाम
जिस तरह विधान सभा चुनाव मै भापजा की जीत हुई है चारो तरफ एक इतिहास रच दिया हैं,जिस अंदाज में पार्टी को जीत मिली, उतना बड़ा सस्पेंस हैं।
अब सीएम चुनने के लिए एक योग्य प्रतिभागी का इंतजार है जो कि अब वो भी इंतजार पूरा हो गया है
बीजेपी ने पूरे इलेक्शन में सीएम फेस उजागर नहीं किया। पार्टी के नाम और मोदी के चेहरे को सामने लाकर चुनाव लड़ा गया। जो बड़ी जीत एक बड़ा हिस्सा है। चुनाव की बेला के वक्त एमपी बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर, सड़क पर होर्डिंग-फ्लैक्स, अखबार और टीवी चैनलों में सबसे ज्यादा जो पोस्टर दिखा वो नीचे इमेज में भी नजर आ रहा है।
ऊपर तस्वीर में पीएम मोदी-राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दाएं-बाएं जो चेहरे दिखाई दे रहे हैं, इन्ही में से कोई एक एमपी की 16 विधानसभा का चीफ मिनिस्टर बनने वाला है। मोदी के दाएं तरफ आखिरी में महिला बीजेपी की प्रदेश महामंत्री और राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार और नरोत्तम मिश्रा के दाएं तरफ केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक विधानसभा चुनाव नहीं लड़े थे।
मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरोत्तम मिश्रा ही चुनाव हारे, बाकी सभी ने जीत दर्ज की। 15 महीने कमलनाथ सरकार के दौर को हटा दें, तो शिवराज नॉन स्टॉप बीस साल से सीएम हैं। अब नई विधानसभा गठन में हर कोई यह जानना चाह रहा है कि इस बार फिर शिवराज सिंह ही सीएम बनेंगे या फिर चेहरा बदल जाएगा?
cgtopnews1.blogspot.com
cgtopnews1.blogspot.com
cgtopnews1.blogspot.com

0 टिप्पणियाँ