ओल्ड फैशन स्कीम को लेकर 2004 के बाद नौकरी में आए लगभग 50 का कर्मचारी और अधिकारी आवाज उचा रहे हैं।
पिछले 5 सालों में सत्ता में आई पांच राज्यों की गैर भाजपा सरकारों ने ओपीएस लागू करने का ऐलान किया,ऐसा करने वाले राज्य राजस्थान हिमाचल प्रदेश छत्तीसगढ़ पंजाब और झारखंड है।
अब ओपीएस लाने वाले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकारें बदल चुकी है। कागजों में इन सभी राज्यों में कागजों मैं पुरानी पेंशन लागू है। लेकिन हिमाचल को छोड़कर कहीं भी सेवानिवृत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं मिल रही है। राजस्थान में कुछ को मिला कुछ को नहीं। पंजाब ने अब तक केवल नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी राज्यों ने एनपीएस में जमा ढाई लाख (2.5 लाख़) करोड वापस मांगे है, लेकिन केंद्र सरकार ने साफ कह दिया कि पीफआरडीए एक्ट मे उसे वापस देने का प्रावधान नहीं दिया है।

0 टिप्पणियाँ