अब 70,000 नए उज्जवला कनेक्शन देंगे सरकार।
छत्तीसगढ़ में पहले से ही 26 लाख से ज्यादा उज्जवला गैस कनेक्शन है ।और अब 70 हजार, और कनेक्शन देने की तैयारी है हर जिले की खाद्य विभाग को लगभग भेजा जा चुका है । इसमें सबसे ज्यादा 10,000 कनेक्शन का लक्ष्य बिलासपुर जिलों को दिया गया है।
उज्जवला कनेक्शन देने पर लगाई गई रोक को हटा दी गई है जिस महिला को उज्जवला कनेक्शन मिलेगा उसे ₹500 में गैस सिलेंडर मिलने का है क्योंकि घोषणा में गरीब महिलाओं को ही सिलेंडर मिलना तय है।
अब जिनके पास उज्जवला कनेक्शन पहले से है। उन्हें अब 992 की गैस 624 में मिल रही है 70,000 और कनेक्शन दिए जाने को प्रदेश में सरकार बदलने से जोड़कर देखा जा रहा है। 992 की गैस 500 में देने पर हर माह 137 करोड रुपए सब्जियों पर खर्च होगी।
इन्हे मिलेगा कनेक्शन
किसी का परिवार सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची में आता है तो उसे परिवार की महिला को योजना का लाभ मिल सकता है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परिवार के साथ अति पिछड़ा, अंत्योदय अन्न योजना के लोगों को लाभ मिलेगा। महिला की आयु 18 वर्ष या उसकी ज्यादा होनी चाहिए, उस परिवार में अन्य कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए। https://cgtopnews1.blogspot.com/2023/12/500.html

0 टिप्पणियाँ