मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कह चुके हैं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की अच्छी योजनाओं की भी करेंगे समीक्षा।
प्रदेश मेंं बिजली बिल आप योजना का प्रारंभ करने वाली कांग्रेरेस की सरकार बदल गई और भाजपा सरकार आ गई है । ऐसे मेंं उपभोक्ता के मन मेंं एक ही रहा सवाल चल रहा है ।की बिजली बिल हाफ योजना का क्या होगा ?
जीस तरह से प्रदेश के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस की अच्छी योजनाओं का समीक्षा करेंगे।
उससे तय है कि फिलहाल तो बिजली बिल हाफ़ योजना को बंद होने का झटका लगने वाला है।वैसे भी यह आम जनता से जुड़ीं बड़ी योजना हैं,इसको बंद करके भाजपा सरकार जनता की नाराजगी मोल लेने का रिस्क नई लेगी ।

0 टिप्पणियाँ