भारत के दो खिलााड़ी सविता पूनिया बने बेेस्ट गोलकीपर , हार्दिक सिंह बने प्लेयर ऑफ द ईयर
भारत के ऐसे दो खिलाड़ी, सविता पूनिया और हार्दिक सिंह दो नए कामयाब स्पोर्ट खिलाड़ी । सविता पूनिया लगातार तीसरी बार बनी बेस्ट गोलकीपर, और दूसरी तरफ हार्दिक सिंह बने प्लेयर ऑफ द ईयर। भारत के हार्दिक सिंह को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) द्वारा वर्ष 2023 के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया, ऑनलाइन वोटिंग में जर्मनी से निक्लास विलेन से आगे रहे। विशेषज्ञ पैनल, राष्ट्रीय संघ द्वारा कराई गई वोटिंग के आधार पर नीदरलैंड्स के जैन डी वार्ड को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। सविता पूनिया को लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर चुना गया।
भारत के हार्दिक सिंह को 34 फ़ीसदी वोट मिले: हार्दिक को 34% वोट मिले हैं, जबकि निकलास वेलेन को 30.3% वोट मिले । भारत को इन दो खिलाड़ियों पर काफी गर्व है।

0 टिप्पणियाँ